Peshab Se Bawasir Ka Ilaj

पेशाब से बवासीर का इलाज – अगर आप पेशाब से बवासीर का इलाज कैसे किया जाता है यह सर्च कर रहे है तो यह पेज आपके लिए लिए लाभकारी साबित हो सकता है| आज हम अपने इस पेज में पेशाब से बवासीर का इलाज के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है, बवासीर की परेशानी आज के समय बहुत ही आम हो गई है| बवासीर दो प्रकार की होती है पहली खूनी बवासीर और दूसरी बादी बवासीर होती है, बवासीर की परेशानी से पीड़ित इंसान अक्सर अपनी इस परेशानी को दूर करने के लिए बवासीर का घरेलू इलाज सर्च करता है| आपने कभी न कभी सुना होगा की पेशाब से बवासीर का इलाज होता है लेकिन काफी लोगो को यह नहीं पता होता की आखिर पेशाब से बवासीर का इलाज कैसे होता है|

ऐसे में इंसान इंटरनेट का सहारा लेता है और बवासीर से पीड़ित इंसान इंटरनेट पर पेशाब से बवासीर का इलाज, पेशाब से बवासीर का इलाज कैसे किया जाता है? कया पेशाब से बवासीर का इलाज हो सकता है? पेशाब से बवासीर का इलाज करने का तरीका बताओ, पेशाब से पाइल्‍स का इलाज कैसे करें? गौमूत्र से बवासीर का इलाज, गौमूत्र से बवासीर का इलाज कैसे किया जाता है? गौमूत्र से बवासीर का इलाज बताओ इत्यादि लिखकर सर्च करता है|

कुछ लोग मानते है की पेशाब से पाइल्‍स का इलाज संभव है लेकिन कुछ लोगो को मानना है की यह सब बकवास है और बवासीर की परेशानी का इलाज घरेलू नुस्खों या बवासीर की दवा से संभव है| चलिए अब हम इन बातो में कितनी सच्चाई है इसके बारे में जानते है| चलिए अब हम आपको सबसे पहले पेशाब के बारे में जानकारी देते है-

पेशाब से बवासीर का इलाज | पेशाब से पाइल्‍स का इलाज

पेशाब से बवासीर का इलाज होता है या नहीं यह जानने से पहले आपको पेशाब के बारे में जानना भी बहुत जरुरी है| काफी कम इंसान ही जानते है की इंसान के पेशाब में लगभग 96% तो पानी मौजूद होता है, पेशाब में पानी के साथ साथ अन्य तत्व जैसे Creatinine, Uric Acid, Chloride, Sodium, Potassium, Sulphate, Ammonium इत्यादि मौजूद होते है| पेशाब में पानी के साथ शरीर में मौजूद गंदगी भी बाहर निकलती है, शरीर से निकलने वाले तत्व और गंदगी हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकती है| पेशाब में मौजूद तत्व शरीर को कितना नुक्सान देंगे इसकी सटीक जानकारी नहीं है लेकिन इनकी वजह से इंसान को काफी सारी परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है जिनके बारे में हम आपको बताएंगे| यह तो हम सब जानते ही है की शरीर अपने मौजूद हानिकारक तत्वों को शरीर से पेशाब के माध्यम से बाहर निकाल देता है|

पेशाब से बवासीर का इलाज इन हिंदी

कुछ इंसानो का मानना है की इंसान के पेशाब से बवासीर का इलाज हो जाता है हालंकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते है और ना ही आपको इस तरह से इलाज करने की सलाह देंगे क्योंकि ऊपर आपने पढ़ा है की पेशाब के साथ हानिकारक तत्व भी शरीर से बाहर निकलते है जो हमारी त्वचा के लिए नुकसानदायक होते है| आज के समय में शायद ही कोई इंसान इस पर विशवास करें लेकिन फिर भी कुछ इंसान कहते है की नियमित रूप से पेशाब को बवासीर के मस्सो पर लगाने से कुछ दिनों में बवासीर के मस्से सूखने लगते है| कुछ इंसानो का माननहै की बवासीर की परेशानी से छुटकारा दिलाने में गौमूत्र बहुत लाभदायक होता है, चलिए अब हम आपको गौमूत्र से बवासीर का इलाज कैसे किया जाता है इसकी जानकारी देते है –

गौमूत्र से बवासीर का इलाज | गौमूत्र से पाइल्‍स का इलाज

गौमूत्र से बवासीर का इलाज दो तरीको से किया जाता है, हालाँकि आज के समय में कुछ लोग इसे अंधविश्वास मानते है लेकिन कुछ लोग इस उपाय को बहुत लाभदायक मानते है| अगर आप इन उपायों को नहीं करना चाहते है तो बवासीर का इलाज अन्य घरेलू उपाय से भी कर सकते है, चलिए अब हम आपको गौमूत्र से बवासीर का इलाज करने के दो तरीको के बारे में बताते है-

गौमूत्र पीने से बवासीर का इलाज होता है या नहीं ?

आज के समय कुछ इंसान ऐसे भी है जो गौमूत्र को बहुत ज्यादा लाभकारी मानते है उनका मानना है की गौमूत्र काफी सारी बीमारियों को दूर करता है| ऐसे इंसानो के अनुसार अगर आप बवासीर की परेशानी से पीड़ित है तो गौमूत्र आपके लिए वरदान साबित हो सकता है| बवासीर से पीड़ित इंसान को नियमित रूप से गौंत्र पीना चाहिए ऐसा करने से कुछ दिनों में ही बवासीर के मस्से सूखने लगते है|

गौमूत्र और हरड़ से बवासीर का इलाज

हरड के बारे में सभी इंसान जानते ही है हरड़ में मौजूद औषधीय गन और पोषक तत्व काफी सारी परेशानियो को दूर करने में सहायक होता है| अगर आप बवासीर की परेशानी से पीड़ित है तो सबसे पहले थोड़ी सी हरड़ लेकर गौमूत्र में भिगो कर रात भर के लिए रख दें, फिर अगले दिन गौमूत्र से हरड़ की दाल निकाल कर सेवन कर लें| नियमित रूप से इस उपाय को करने से जल्द बवासीर की समस्या से छुटकारा मिल जाता है|

उपरोक्त उपायों को करने से पहले एक बार चिकित्सक या वेध की सलाह जरूर लें, क्योंकि यह नुस्खे कितने असरदायक है या कितने दिन में आपको लाभ होगा इसके बारे में कहना मुश्किल है| डॉक्टर या विज्ञानं के अनुसार यह नुस्खे बवासीर का इलाज नहीं कर सकते है और अगर कोई इंसान इन उपायों को करता है तो उसे फायदे की जगह नुक्सान जरूर हो सकते है, क्योंकि पेशाब इंसान का हो या गाय का दोनों के पेशाब में हानिकारक तत्व मौजूद होते है| चलिए अब हम आपको पेशाब से होने वाले कुछ नुक्सान के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है –

पेशाब से बवासीर का इलाज करने के नुक्सान या साइड इफेक्ट

संक्रमण होना या बड़ना

संक्रमण की परेशानी होना आम बात है, बवासीर या बवासीर के मस्से होने पर गुदा के पास संक्रमण होने का खतरा ज्यादा होता है ऐसे में अगर कोई भी इंसान पेशाब बवासीर के मस्सो पर लगाता है तो पेशाब में मौजूद गन्दगी और बैक्टीरिया की वजह से संक्रमण होने की प्रबल सम्भावना होती है| इसीलिए बवासीर की परेशानी में पेशाब का इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है|

किडनी ख़राब हो सकती है

यह तो हम सभी जानते है की हमारे शरीर में लाभदायक और हानिकारक दोनों तरह के तत्व मौजूद होते है, ऐसे तत्व जो बेकार है या हानिकारक प्रभाव डालते है उन्हें शरीर पेशाब के रस्ते बाहर निकाल देता है| शरीर से गन्दगी या तत्वों को बाहर निकालने का काम करती है किडनियां, किडनी फ़िल्टर के रूप में काम करती है और ऐसे तत्व जो बेकार है या नुक्सान दे सकते है उन्हें शरीर से बाहर निकाल देती है| जब कोई भी इंसान बवासीर की परेशानी में गुदा पर पेशाब लगाता है तो पेशाब में मौजूद गन्दगी और हानिकारक तत्व फिर शरीर के अंदर पहुँच सकते है| गन्दगी और हानिकारक तत्वों का शरीर में दोबारा प्रवेश करने से शरीर और किडनी पर दुष्प्रभाव पड़ते है, किडनी धीरे ख़राब होने लगती है और फिर किडनी फेल होने की संभावना भी होती है|

पाचन तंत्र ख़राब होना या गड़बड़ होना .

ऊपर आपने पढ़ा की पेशाब में यूरिया के साथ साथ यूरिक एसिड, क्लोराइड, सोडियम, पोटेशियम, सलफेट और फॉस्फेट इत्यादि मौजूद रहते है, जो अगर पेट में पहुँच जाए तो आपके पाचन तंत्र को खराब कर सकते है|

निष्कर्ष

अंत में हम आपको सलाह देंगे की पेशाब से बवासीर का इलाज ना करें तो बेहतर होता है क्योंकि इससे फायदा कम नुक्सान होने की संभावना बहुत ज्यादा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *