Til Hatane Ke Ghrelu Upay

चेहरे पर तिल हटाने के उपाय & बेस्ट क्रीम (Til Hatane Ke Ghrelu Upay In Hindi) – किसी भी महिला या पुरुष के चेहरे पर तिल होना सुंदरता का प्रतीक माना जाता है| हालाँकि तिल शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकते है, लेकिन तिल अगर कम होते है तो सुंदर लगते है लेकिन अगर तिल की संख्या ज्यादा हो जाती है तो यह सुंदरता को ख़राब भी कर सकते है| अक्सर जब किसी भी महिला या पुरुष के चेहरे पर तिल ज्यादा हो जाते है तो इंसान चेहरे के तिल हटाने के घरेलू उपाय या चेहरे के तिल हटाने की क्रीम सर्च करता है| अगर आप भी तिल से परेशान है और तिल को आसानी से हटाना चाहते है तो हमारा यह पेज आपके लिए लाभकारी होगा| तिल हटाने की बेस्ट क्रीम या तिल हटाने के घरेलू उपाय (Til Hatane Ke Ghrelu Upay In Hindi) के बारे में जानकारी देने से पहले हम आपको तिल होने के कारणों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करा रहे है|

आज का जमाना इंटरनेट का है, अपने सभी परेशानियो का समाधान इंसान इंटरनेट पर ढूंढ़ता है, तिल से पीड़ित इंसान सर्जरी के बिना तिल को हटाने के घरेलू उपाय, चेहरे पर तिल हटाने के उपाय, फेस के तिल हटाने की क्रीम, चेहरे के काले तिल हटाने की क्रीम, चेहरे के तिल हटाने के घरेलू उपाय, चेहरे के तिल हटाने वाली क्रीम का नाम कया है?, तिल हटाने का आसान तरीका, तिल हटाने की बेस्ट क्रीम का नाम बताओ, तिल हटाने वाली क्रीम का नाम बताइए, तिल हटाने वाली पतंजलि क्रीम, चेहरे के तिल हटाने वाली क्रीम, तिल हटाने की बेस्ट क्रीम प्राइस, Til Hatane Ke Ghrelu Upay In Hindi इत्यादि लिखकर सर्च करते है| चलिए सबसे पहले हम आपको तिल होने के कारण के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते है|

Table of Contents

तिल क्या होते है ? (What Is Meaning Of Mole)

जब शरीर के किसी भी हिस्से की त्वचा पर एक छोटा सा काला निशान हो जाता है तो उसे हम तिल कहते है| असल में जब शरीर के किसी भी भाग की त्वचा पर पिगमेंटेड कोशिका एकत्रित हो जाती है तो इसे तिल कहा जाता है, तिल शरीर के किसी भी हिस्से जैसे चेहरा, हाथ, पैर, कमर, पेट, ऊँगली इत्यादि जगह हो सकते है| तिल जन्म के समय भी शरीर में हो सकते है और जन्म के बाद भी हो सकते है, हालाँकि चेहरे पर कम संख्या में तिल होने से चेहरे की सुंदरता बढ़ती है लेकिन अगर अधिक संख्या में तिल (Til Hatane Ke Ghrelu Upay In Hindi) हो जाते है तो इससे चेहरे की सुंदरता खराब भी हो सकती है| तिल हटाने की बेस्ट क्रीम या चेहरे से तिल हटाने के घरेलू उपाय के बारे में जानकारी देने से पहले हम आपको तिल होने के कारन के बारे में बताते है

तिल क्यों होते है ? तिल होने का कारण – Causes Of Moles In Hindi

ऊपर आपने जाना की तिल क्‍या है? जब शरीर के किसी भी भाग में तिल की संख्या बहुत ज्यादा हो जाती है तो इंसान उन्हें हटाने के लिए तिल हटाने की बेस्ट क्रीम और तिल हटाने के घरेलू उपाय ढूंढ़ता है| चलिए अब हम आपको सबसे पहले तिल होने के कारणों के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है, अगर आपको तिल होने के कारण के बारे में जानकारी होती है तो आप उन्हें आसानी से हटा सकते है या होने से रोक सकते है| चेहरे पर तिल होने के कारण निम्न प्रकार है|

  • तिल होने का कारण अनुवांशिक भी होता है अर्थात अगर आपके परिवार के किसी बड़े या बुजुर्ग के शरीर पर तिल बहुत ज्यादा है तो आपको भी तिल की समस्या का सामना करना पड़ सकता है|
  • तिल होने का प्रमुख कारण हार्मोन्स में बदलाव भी होता है, शरीर में हार्मोन्स में बदलाव होने पर तिल की समस्या हो जाती है|
  • जब शरीर के किसी भी हिस्से की त्वचा पर मेलेनोसाइट्स एकत्रित होने लगता है तो उस जगह पर तिल (Til Hatane Ke Ghrelu Upay) हो जाते है|

चेहरे के तिल हटाने के घरेलू उपाय | तिल हटाने का आसान तरीका –

अब हम आपको सर्जरी के बिना तिल को हटाने के घरेलू उपाय या चेहरे से तिल हटाने के घरेलू नुस्खे के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है, नीचे बताए जा फेस से तिल हटाने के घरेलू उपाय (Til Hatane Ke Ghrelu Upay) का इस्तेमाल किसी वैध या चिकित्सक की सलाह से करने से पूर्ण लाभ प्राप्त होता है| तिल हटाने के आसान तरीके और तिल कम करने के घरेलू उपाय निम्न प्रकार है

तिल हटाने की घरेलू दवा है लहसुन (Home Remedies To Remove moles In Hindi)

लहसुन आपको आसानी से लगभग सभी घरो में मिल जाएगा और अगर घर पर नहीं है तो आसानी से बाजार में मिल जाता है| अगर आपके शरीर में तिल की समस्या अधिक धूप में रहने की वजह से हो रही है तो लहसुन ऐसे तिलो को कम करने में सहायक होता है, अगर आप सर्जरी के बिना तिल को हटाने के घरेलू उपाय या चेहरे के तिल हटाने के घरेलू उपाय सर्च कर रहे है तो लहसुन आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है| चेहरे के तिल हटाने की क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले लहसुन की कलियाँ लेकर उन्हें छील लें, फिर उन्हें पीस कर पेस्ट बना लें| लहसुन के पेस्ट को रात को सोने से पहले तिल पर अच्छी तरह से लगा कर ऊपर से सूती कपड़ा बाँध कर सो जाएं, सुबह ताजे पानी से धो लें| नियमित रूप से इस नुस्खे को करने से जल्द तिल कम होने लगते है|

चेहरे से तिल कम करने की दवा है प्याज का रस (Home Remedies To Remove moles In Hindi)

चेहरे पर तिल हो तो चेहरे की सुंदरता बड़ जाती है लेकिन अगर तिल की संख्या ज्यादा हो जाती है तो चेहरे की सुंदरता ख़राब हो जाती है| ऐसे में इंसान तिल को कम करने के लिए परेशान होता है अगर आप भी तिल को कम करने का तरीका या चेहरे के तिल हटाने के घरेलू उपाय सर्च कर रहे है तो प्याज का रस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है| सबसे पहले एक प्याज को लेकर उसे छील कर आधी काट लें, फिर आधी कटी हुई प्याज को महीन पीस कर छान कर उसका रस निकाल लें, अब इस रस को तिल पर अच्छी तरह से लगाकर एक से दो घंटे के लिए छोड़ दें| उसके बाद ताजे पानी से धो लें, दिन में दो बार इस नुस्खे को अपनाएँ से जल्द तिल की समस्या से आराम मिलता है|

तिल हटाने का घरेलू उपचार अनानास (Home Remedies To Remove moles In Hindi)

यह तो हम सभी जानते है की अनानास हमारे शरीर के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है, अनानास में मौजूद औषधीय और एक्सफोलिएटिंग गुण तिल की समस्या को से आराम दिलाने में मददगार होते है| सबसे पहले अनानास को छीलकर एक या दो टुकड़ें काट लें, फिर इस टुकड़ें को तिल पर रखकर अच्छी तरह से रगड़ लें, फिर कुछ देर के लिए ऐसे ही रहने दें उसके बाद ताजे पानी से धो लें, दिन में तीन से चार बार अनानास रगड़ने से जल्द लाभ मिलता है| कुछ इंसान अनानास को चेहरे के तिल हटाने के घरेलू उपाय या तिल हटाने का आसान तरीका भी कहते है|

फेस के तिल हटाने का तरीका है चकोतरा (Home Remedies To Remove moles In Hindi)

अगर आप भी तिल की समस्या से ग्रसित है और आप तिल को जल्दी खत्म करने का तरीका सर्च कर रहे है तो चकोतरा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, कुछ इंसान चकोतरा को ग्रेपफ्रूट के नाम से भी जानते है| चकोतरे में मौजूद औषधीय गुण और तत्व हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने में सहायक होते है, तिल हटाने की घरेलू दवा बनाने के लिए सबसे पहले चकोतरे को छील कर उसकी दो से तीन फांक लेकर उन्हें पीस कर छान लें| छने हुए रस को तिल पर अच्छी तरह से लगा कर ऊपर से सूती कपडा बांध दें, लगभग एक से दो घंटे बाद पट्टी को खोल दें| नियमित रूप से सुबह और शाम इस तिल हटाने के घरेलू नुस्खे को अपनाने से जल्द लाभ मिलता है|

चेहरे के तिल कम करने का घरेलू उपाय है आलू (Home Remedies To Remove moles In Hindi)

आलू का इस्तेमाल सभी घरो में किया जाता है और आलू का सेवन करना भी सभी को पसंद होता है लेकिन कया आप जानते है की आलू तिल को हटाने का इलाज भी करता है| दरसल आलू में मौजूद तत्व तिल को कम करने में सहायक होते है| सबसे एक आलू लेकर उसे अच्छी तरह से धो कर छील लें, फिर आलू को टुकड़ो में काट लें| फिर आलू के एक या दो टुकड़ें लेकर उन्हें महीन पीस कर पेस्ट बना लें| फिर इस पेस्ट को तिल पर अच्छी तरह से लगाकर किसी कपड़ें से ढक लें, लगभग दो से तीन घंटे पेस्ट को लगा रहने दें फिर ताजे पानी से धो लें| नियमित रूप से दिन में दो बार इस उपाय को करने से जल्द तिल कम होने लगते है, कुछ इंसान आलू को चेहरे के तिल हटाने के घरेलू उपाय या सर्जरी के बिना तिल को हटाने के घरेलू उपाय (Til Hatane Ke Ghrelu Upay) भी कहते है|

चेहरे के तिल को सुखाने का घरेलू उपाय है फूल गोभी

चेहरे पर बहुत ज्यादा तिल हो गए है और आप तिलो को कम करने के लिए परेशान है तो ऐसे में फूल गोभी आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती है| फूलगोभी में मौजूद औषधीय गुण और तत्व ब्लड को साफ़ करने के साथ साथ त्वचा से सम्बंधित परेशानियों को दूर करने में मददगार होते है| सबसे पहले थोड़ी सी फूल गोभी लेकर उसे महीन पीसकर छान लें, छने हुए रस तिल पर अच्छी तरह से लगाकर लगभग आधे से एक घंटे के लिए छोड़ दें| फिर ताजे पानी से धो लें, रोजाना दिन में दो बार इस उपाय को करने से जल्द तिल कम होने लगते है, काफी सारे इंसान फूल गोभी को चेहरे के तिल हटाने के घरेलू उपाय या सर्जरी के बिना तिल को हटाने के घरेलू उपाय के रूप में भी जानते है|

तिल को जड़ से हटाने का घरेलू उपाय है एलोवेरा

यह तो हम सभी जानते है की एलोवेरा त्वचा और त्वचा से सम्बंधित परेशानियो को दूर करने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है| एलोवेरा में मौजूद गुण और तत्व तिल को जड़ से खत्म करने में मददगार होते है, सबसे पहले एलोवेरा का एक ताजा पत्ता लेकर उसे छील कर गुद्दा निकाल लें| फिर एलोवेरा के गुद्दे को तिल पर अच्छी तरह से लगाकर किसी सूती कपड़ें से ढक लें, लगभग एक से दो घंटे लगा रहने दें फिर ताजे पानी से धो लें| रोजाना दिन में दो बार एलोवेरा लगाने से जल्द तिल की समस्या समाप्त हो जाती है, एलोवेरा को धूप की वजह से होने वाले तिल को जड़ से खत्म करने का उपाय या चेहरे के तिल हटाने के घरेलू उपाय भी कहा जा सकता है|

गर्दन के तिल हटाने के घरेलू उपाय है चूना

तिल की समस्या शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है, अगर आपकी गर्दन में तिल की समस्या हो गई है और आप उससे निजात पाना चाहते है तो चूना आपकी परेशानी को दूर कर सकता है| कुछ इंसान इंटरनेट पर तुरंत तिल खत्म करने का तरीका, एक दिन में तिल हटाने का घरेलू उपाय या तरीका इत्यादि लिख कर सर्च करते है| सबसे पहले आधा कप पानी लेकर उसमे थोड़ा सा चूना और थोड़ा सा सोडियम कार्बोनेट डालकर अच्छी तरह से मिला लें| फिर इस मिश्रण को रुई की मदद से तिल पर अच्छी तरह से लगा लें| इस उपाय का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द फायदा मिलता है| काफी इंसान चेहरे के तिल हटाने के घरेलू उपाय या सर्जरी के बिना तिल को हटाने के घरेलू उपाय के लिए चूने का उपयोग करते है लेकिन हम सलाह देंगे की तिल हटाने के लिए किसी भी नुस्खे का इस्तेमाल वैध या चिकित्सक की सलाह से करने चाहिए|

तिल हटाने की देसी दवा है केला

यह तो हम सभी को पता है की केला हमारे पेट और शरीर के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होता है, लेकिन कया आपको पता है केला चेहरे के तिल हटाने के घरेलू उपाय या सर्जरी के बिना तिल को हटाने के घरेलू उपाय भी होता है| तिल को मिटाने का उपाय करने के लिए आपको एक केले का छिलका लेना है, फिर छिलके के अंदरूनी तरफ से तिल पर रखकर किसी कपड़ें से बाँध लें, इस नुस्खे को नियमित रूप से करने से बहुत जल्द तिल की समस्या में लाभ मिलता है|

सर्जरी के बिना तिल को हटाने की घरेलू दवा है नींबू

नींबू का इस्तेमाल सभी इंसान करते है, खासतौर पर गर्मियो के मौसम नींबू का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है| नींबू में मौजूद औषधीय गुण और पोषक तत्व चेहरे के तिल हटाने में मददगार होते है, सबसे पहले एक नींबू का रस निकाल लें, फिर रुई की मदद से नींबू के रस को तिल पर अच्छी तरह से लगाकार आधे से एक घंटे के लिए छोड़ दें| फिर ताजे पानी से थो लें, दिन में दो से तीन बार नींबू का रस लगाने से कुछ दिनों में ही तिल कम होने लगते है|

तिल हटाने वाली क्रीम का नाम बताइए | तिल हटाने वाली पतंजलि

जब किसी भी पुरुष या महिला के तिल ज्यादा हो जाते है तो इंसान उन तिलो को कम करने की क्रीम या तिल हटाने वाली पतंजलि क्रीम सर्च करता है| तिल हटाने की क्रीम पतंजलि (Til Hatane Ke Ghrelu Upay) सर्च करने का सबसे बड़ा कारण यह है की बाबा रामदेव की कम्पनी पतंजलि द्वारा निर्मित सभी दवा और सरेआम का निर्माण जड़ी बूटियो के द्वारा किया जाता है| जिनके दुष्प्रभाव जल्दी से देखने को नहीं मिलते है, लेकिन काफी सारे इंसान ऐसे भी होते है जिन्हे तिल हटाने की क्रीम के बारे में जानकारी नहीं होती है ऐसे में इंसान इंटरनेट का सहारा लेता है|

तिल कम करने की क्रीम सर्च करने के लिए इंसान चेहरे के तिल हटाने वाली क्रीम, तिल हटाने वाली पतंजलि क्रीम (Til Hatane Ke Ghrelu Upay), तिल हटाने की बेस्ट क्रीम प्राइस, फेस के तिल हटाने की क्रीम, चेहरे के काले तिल हटाने की क्रीम, तिल हटाने की क्रीम का नाम कया है? तिल हटाने की क्रीम का प्राइस कया है? तिल हटाने की बेस्ट क्रीम कौन सी है? तिल गायब करने की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है? तिल मिटाने की बेस्ट क्रीम का नाम कया है? तिल हटाने के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है? चेहरे के तिल हटाने की सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है? चेहरे के तिल हटाने की सबसे अच्छी क्रीम का नाम कया है? तिल हटाने के बाबा रामदेव के घरेलू उपाय, इत्यादि लिखकर सर्च करता है|

तिल हटाने वाली पतंजलि क्रीम |

अगर आपके चेहरे पर काफी ज्यादा तिल हो गए है और आप उन्हें कम करने के लिए तिल हटाने वाली पतंजलि क्रीम सर्च कर रहे है तो पतंजलि में तिल हटाने की क्रीम पतंजलि एंटी रिंकल क्रीम (Til Hatane Ke Ghrelu Upay) आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकती है| बाबा रामदेव की कम्पनी पतंजलि द्वारा निर्मित तिल मिटाने की क्रीम को आपको सुबह और रात को सोने से पहले प्रभावित जगह पर लगानी है| नियमित रूप से पतंजलि तिल हटाने की क्रीम को लगाने से कुछ दिनों में ही तिल कम होने लगते है| तिल हटाने वाली पतंजलि क्रीम को आप ऑनलाइन या पतंजलि स्टोर से खरीद सकते है| लेकिन हम आपको सलाह देंगे की पतंजलि तिल गायब करने की क्रीम का इस्तेमाल पतंजलि डॉक्टर और वेध के परामर्श के बाद इस्तेमाल करने से आपको जल्द लाभ प्राप्त होगा, अपनी मर्जी से क्रीम का इस्तेमाल ना करें|

पतंजलि कंपनी की तिल हटाने वाली पतंजलि क्रीम लगभग 450 रूपये के आस पास है|

पतंजलि एंटी एजिंग क्रीम के फायदे

चलिए अब हम आपको तिल हटाने वाली पतंजलि क्रीम (Til Hatane Ke Ghrelu Upay) या पतंजलि एंटी एजिंग क्रीम के फायदे के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है| बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने तिल हटाने की क्रीम इन पतंजलि का निर्माण जड़ी बूटियो और फलों के अर्क से किया है, इसीलिए इस क्रीम के साइड इफ़ेक्ट बहुत मुश्किल से देखने को मिलते है| चलिए अब हम आपको तिल हटाने वाली पतंजलि क्रीम के फायदे बताते है

  • पतंजलि एंटी एजिंग क्रीम के फायदे आपको रंग साफ़ होने में भी देख सकते है| इसीलिए कुछ इंसान इसे पतंजलि झुरियो की क्रीम भी कहते है|
  • पतंजलि एंटी एंजिंग क्रीम चेहरे के काले धब्बे दूर करने में भी लाभकारी होती है|
  • धूप की वजह से होने वाले नुक्सान को कम करने में मददगार साबित होती है|

तिल हटाने वाली अन्य क्रीम का नाम

ऊपर आपने तिल हटाने वाली पतंजलि क्रीम के बारे में जानकारी प्राप्त की, अब हम आपको कुछ अन्य कम्पनियो की तिल हटाने की क्रीम के बारे में बताने जा रहे है, नीचे बताई गई क्रीम का इस्तेमाल करने से आपको बहुत जल्द लाभ मिलता है, लेकिन हम आपको सलाह देंगे की नीचे बताई जा रही क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले एक बार स्क्रीन स्पेशलिस्ट डॉक्टर से सलाह जरूर लें |

तिल हटाने की सबसे अच्छी क्रीम का नाम है वार्ट एंड मोल वैनिश सेल्फ एप्लीकेशन किट

चेहरे के तिल हटाने की सबसे अच्छी क्रीम (Til Hatane Ke Ghrelu Upay) सर्च कर रहे है तो वार्ट एंड मोल वैनिश सेल्फ एप्लीकेशन किट आपके लिए फायदेमंद हो सकती है| रात को सोने से पहले इस क्रीम में से थोड़ी सी क्रीम लेकर तिलो पर अच्छी तरह से लगा लें, नियमित रूप से इस क्रीम को लगाने से बहुत जल्द तिल की समस्या कम हो जाती है| इस क्रीम को लगाने से चेहरे पर किसी भी तरह की जलन या तकलीफ नहीं होती है लेकिन अगर आपको जलन महसूस हो रही है तो क्रीम का इस्तेमाल ना करें| तिल हटाने की इस क्रीम को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है|

तिल हटाने की बेस्ट क्रीम का नाम है डॉ. स्कॉल फ्रीज अवे वार्ट रीमूवर (Dr. Scholl’s Freeze Away Wart Remover)

अगर आपके चेहरे पर या शरीर के किसी हिस्से पर बहुत ज्यादा तिल हो गए है और आप उन्हें हटाना चाहते है और इसके लिए आप डॉक्टर के पास जाते है तो आप देखेंगे की काफी सारे डॉक्टर्स तिल हटाने की लिए इसी क्रीम (Til Hatane Ke Ghrelu Upay) को लगाने की सलाह देते है| या क्रीम बहुत जल्दी असर दिखाती है इस क्रीम को लगाने के एक दो दिन बाद ही आपको असर दिखाई देने लगता है| इस क्रीम को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है, क्रीम को खरीदने से पहले क्रीम के रिव्यू चेक करें |

तिल या मस्से को हटाने की बेस्ट क्रीम है गुणमाला हर्बलवॉर्ट क्रीम

इंसान के शरीर के किसी भी हिस्से में तिल या मस्से की परेशानी हो सकती है, ऐसे में अगर आप तिल या मस्से को जड़ से खत्म करने की क्रीम सर्च कर रहे है तो गुणमाला हर्बलवॉर्ट क्रीम आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है| इस क्रीम का निर्माण हर्बल उत्पादों के द्वारा किया गया है इसीलिए इसके नुक्सान भी बहुत मुश्किल से देखने को मिलते है, इस क्रीम को कुछ इंसान तिल हटाने ‘की आयुर्वेदिक क्रीम (Til Hatane Ke Ghrelu Upay) या मस्से हटाने की क्रीम भी कहते है| आप इस क्रीम को ऑनलाइन खरीद सकते है|

तिल हटाने की होम्योपैथिक दवा (Til Hatane Ke Ghrelu Upay)

तिल की समस्या को दूर करने के लिए कुछ इंसान तिल हटाने की अंग्रेजी दवा इस्तेमाल करते है लेकिन काफी सारे इंसान तिल हटाने की होम्योपैथिक दवा का सेवन करना पसंद करते है| तिल हटाने की होम्योपैथिक दवा का सेवन करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की होम्योपैथिक दवा का असर भले ही थोड़ी देर से हो लेकिन दवा का असर स्थाई होता है| अगर आपको तिल हटाने की होम्योपैथिक दवा का नाम नहीं पता है तो परेशान ना हो अब हम आपको तिल मिटाने की होम्योपैथिक दवा या तिल गायब करने की होम्योपैथिक दवा के बारे में बताने जा रहे है|

तिल हटाने की होम्योपैथिक दवा है एसिड फ्लोरिकम 200 CH

अगर आप तिल की समस्या से छुटकारा पाना चाहते है तो यह दवा बहुत ज्यादा लाभकारी है क्योंकि यह दवा तिल को शरीर के आंतरिक रूप से हटाने में मदद करती है। इस दवा का सेवन करने से शरीर में तिल पैदा करने वाली कोशिकाओं को रोकने में या तिल (Til Hatane Ke Ghrelu Upay) को कम करने में फायदेमंद साबित होती है| नियमित रूप से इस दवा का सेवन करने से बहुत जल्द तिल की समस्या समाप्त हो जाती है, तिल हटाने की होम्योपैथिक दवा का सेवन होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह से लेने से जल्द लाभ मिलता है|

तिल हटाने की होम्योपैथिक दवा का नाम है लाइकोपोडियम क्लैवाटम 30 CH

अगर आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा तिल हो गए है और आप चेहरे से तिल हटाने की होम्योपैथिक दवा ढूंढ रहे है तो लाइकोपोडियम क्लैवाटम 30 CH आपके लिए बेहतरीन दवा साबित हो सकती है| नियमित रूप से इस होम्योपैथिक दवा का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द चेहरे के तिल की समस्या समाप्त होने लगती है| लेकिन किसी दवा का पूर्ण लाभ तभी मिलता है जब आप उसका सेवन उचित मात्रा में करें इसीलिए तिल हटाने की होम्योपैथिक दवा सेवन करने से पहले होम्योपैथिक डॉक्टर से परामर्श जरूर लें|

तिल हटाने की होम्योपैथिक दवा है थूजा 200

होम्योपैथिक दवा थूजा काफी ज्यादा प्रचलित दवा है, अगर तिल हटाने की सबसे अच्छी होम्योपैथिक दवा सर्च कर रहे है तो थूजा 200 आपके लिए लाभदायक हो सकती है| तिल हटाने की होम्योपैथिक दवा थूजा 200 चेहरे के साथ साथ शरीर के अन्य हिस्सों में मौजूद तिलो को काम करने में मददगार होती है| नियमित रूप से इस दवा का सेवन करने से बहुत जल्द आपको तिल (Til Hatane Ke Ghrelu Upay) की समस्या से मुक्ति मिल जाती है|

निष्कर्ष

हम आशा करते है की आपको हमारा लेख तिल हटाने के घरेलू उपाय या तिल हटाने वाली पतंजलि क्रीम में दी गई जानकारी पसंद आई होगी,लेकिन किसी भी कारणवश अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद नहीं आई है तो आप गूगल या डिंग पर तिल हटाने के घरेलू उपाय (Til Hatane Ke Ghrelu Upay) या तिल हटाने वाली पतंजलि क्रीम लिखकर सर्च कर सकते है|

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *