Fitkari Se Bawaseer Ka Ilaj

फिटकरी से बवासीर का इलाज (Fitkari Se Bawaseer Ka Ilaj) – अगर आप भी फिटकरी से पाइल्‍स का इलाज सर्च कर रहे है तो यह लेख आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है| फिटकरी बादी बवासीर और खूनी बवासीर के मस्सो का इलाज करने में मददगार साबित होती है, अगर आप बवासीर का इलाज करने के लिए कोई घरेलु दवा ढूंढ रहे है तो फिटकरी आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है| फिटकरी में मौजूद गुण और तत्व बवासीर के मस्सो का इलाज करने में मददगार साबित होते है| चलिए आज हम अपने इस लेख में फिटकरी से बवासीर का इलाज और बवासीर में फिटकरी के फायदे के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है|

जिन इंसानो को यह पता नहीं होते है की फिटकरी से बवासीर का इलाज कैसे किया जाता है वो अक्सर इंटेरेट पर फिटकरी से बवासीर का इलाज, फिटकरी से बवासीर का इलाज कैसे करें, फिटकरी से बवासीर का इलाज बताएं, फिटकरी से बवासीर का इलाज बताएं, बवासीर में फिटकरी का प्रयोग, बवासीर को फिटकरी से इलाज, बवासीर में फिटकरी के फायदे, फिटकरी से पाइल्‍स का इलाज कैसे करें, फिटकरी से पाइल्‍स का इलाज इन हिंदी, इत्यादि Fitkari Se Bawaseer Ka Ilaj लिखकर सर्च करता है| बवासीर में फिटकरी के फायदों के बारे में बताने से पहले हम आपको फिटकरी से बवासीर का इलाज कैसे किया जाता है इसके बारे में जानकारी दे रहे है| बवासीर का इलाज करे के लिए आप फिटकरी के निम्न उपाय अपना सकते है|

Table of Contents

फिटकरी से बवासीर का इलाज, फिटकरी से पाइल्‍स का इलाज, (Fitkari Se Bawaseer Ka Ilaj)


आज हम आपको फिटकरी से बवासीर का इलाज कैसे करते है इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है| फिटकरी बवासीर या पाइल्‍स का इलाज सीधे तोर पर नहीं करती है लेकिन फिटकरी को अलग चीजों के साथ इस्तेमाल करने से जल्द बवासीर की परेशानी में राहत मिलती है, चलिए अब हम आपको फिटकरी से बवासीर का इलाज करने के तरीको के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है|

फिटकरी और केले से बवासीर का इलाज (Fitkari Se Bawaseer Ka Ilaj)

कया फिटकरी और केले से बवासीर का इलाज हो सकता है? अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो इसका जवाब है हां फिटकरी और केले से बवासीर का इलाज किया जा सकता है| हमने पिछले लेख में बताया था की केला से बवासीर का इलाज कैसे किया जाता है और अपने इस लेख में हम आपको बता रहे है की फिटकरी और केले से बवासीर का इलाज कैसे करते है| केला पेट के लिए किसी वरदान से कम नहीं है है, नियमित रूप से केले का सेवन करने से कब्ज की समस्या दूर होती है और मल भी मुलायम होता है| बवासीर होने का कारण कब्ज भी होता है कब्ज और बवासीर की समस्या को दूर करने में केला लाभकारी होता है|

फिटकरी और केले से बवासीर का इलाज करने के लिए सबसे पहले सुबह खाली पेट एक पके हुए केले का सेवन कर लें, केला खाने के थोड़ी देर बाद थोड़ा सा शहद और फिटकरी का सेवन कर लें| नियमित रूप से फिटकरी और केले से बवासीर का इलाज के उपाय को करने से कब्ज की समस्या दूर होने के साथ साथ बवासीर की परेशानी में आराम मिलता है| अगर आपको फिटकरी और शहद का सेवन कैसे करना है तो परेशान ना हो हम आपको शहद और फिटकरी का सेवन कैसे किया जाता है इसकी जानकारी उपलब्ध करा रहे है|

शहद और फिटकरी से बवासीर का इलाज (Fitkari Se Bawaseer Ka Ilaj)

यह तो आप जानते ही होंगे की बवासीर दो प्रकार की होती है जिन्हे हम बादी बवासीर और खूनी बवासीर के नाम से जानते है| शहद और फिटकरी खूनी बवासीर का इलाज करने में भी मददगार साबित होता है, शहद और फिटकरी से बवासीर का इलाज करने के लिए सबसे पहले थोड़ा सा फिटकरी का टुकड़ा लेकर उसे महीन पीसकर चूर्ण बना लें, आप चाहे तो बाजार से फिटकरी पॉउडर भी खरीद सकते है| फिर लगभग एक चम्मच शहद में दो चुटकी फिटकरी पॉउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाने के बाद सेवन कर लें, नियमित रूप से शहद और फिटकरी से बवासीर का इलाज के इस नुस्खे को सुबह और शाम अपनाने से जल्द राहत मिलती है|

फिटकरी और गर्म पानी से बवासीर का इलाज

फिटकरी और गर्म पानी से बवासीर का इलाज सर्च कर रहे है तो हम आपको बताते है की फिटकरी और गर्म पानी से बवासीर का इलाज कैसे किया जाता है| दरसल फिटकरी और गर्म पानी से आप पाइल्‍स का इलाज अलग अलग तरीको से कर सकते है, चलिए फिटकरी और गर्म पानी से इलाज करने के उपाय हम आपको बताते है|

  • गर्म पानी और फिटकरी से बवासीर का इलाज करने के लिए सबसे पहले एक गिलास हल्का गर्म पानी लेकर उसमे दो से तीन चुटकी फिटकरी पॉउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें, फिर रुई की मदद से मिश्रण को बवासीर के मस्सो पर अच्छी तरह से लगा लें| नियमित रूप से गर्म पानी और फिटकरी से बवासीर का इलाज के नुस्खे का उपयोग सुबह, दोपहर और शाम को करने से जल्द आराम मिलता है|
  • लगभग आधा लीटर पानी लेकर उसे गर्म होने के लिए रख दें, फिर इस पानी में तीन या चार चम्मच फिटकरी पॉउडर डालकर पानी को लगभग 15 मिनट तक उबालें| फिर गैस को बंद कर दें जब पानी गुनगुना रह जाएं तब रुई की मदद से पानी को बवासीर के मस्सो पर अच्छी तरह से लगा लें, नियमित रूप से सुबह और शाम इस उपाय को करने से जल्द लाभ मिलता है|

नारियल का तेल और फिटकरी से बवासीर का इलाज

बवासीर के मस्सो से छुटकारा पाने के लिए आप नारियल का तेल और फिटकरी का इस्तेमाल भी कर सकते है, नारियल का तेल और फिटकरी आपको आसानी से मिल जाती है| नारियल का तेल और फिटकरी से बवासीर का इलाज करने के लिए सबसे पहले थोड़ा सा नारियल का तेल लेकर उसमे दो चुटकी फिटकरी पॉउडर डालकर अच्छी तरह से मिलकर बादी बवासीर के मस्सो पर लगाने से जल्द आराम मिलता है| नियमित रूप से इस घरेलु नुस्खे को करने से जल्द बवासीर के मस्से सूखने लगते है|

हल्दी और फिटकरी से बवासीर का इलाज कैसे करें ?

हल्दी भी बवासीर के मस्सो का इलाज करने में लाभ दायक होती है, लेकिन हल्दी और फिटकरी का इस्तेमाल साथ में करने से
परिणाम जल्द मिलता है| हल्दी और फिटकरी से पाइल्‍स का इलाज करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच खीरे के रस में चुटकी भर हल्दी और चुटकी भर फिटकरी पॉउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें, फिर इस मिश्रण को बवासीर के मस्सो पर लगाने से जल्द लाभ मिलता है| नियमित रूप से हल्दी और फिटकरी से बवासीर के अचूक इलाज के इस उपाय को सुबह और शाम करने से जल्द बवासीर के मस्से सुख जाते है|

दही और फिटकरी से बवासीर का इलाज कैसे करें ?

दही हमारे शरीर और पेट के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी मानी जाती है खासतौर पर दही का सेवन गर्मियों में अधिकतर इंसान करते है| कुछ इंसान दही और फिटकरी से पैला का इलाज सर्च करते है तो सबसे पहले एक कटोरी दही में एक या दो ग्राम फिटकरी पॉउडर डालकर अच्छी तरह से मिलकर सेवन करने से जल्द बवासीर की परेशानी में आराम मिलता है| अगर आप ऐसे दही का सेवन नहीं कर सकते है तो आप स्वादनुसार नमक मिलाकर सेवन कर सकते है| नियमित रूप से दही और फिटकरी का सेवन करने से जल्द बवासीर की परेशानी से आराम मिलता है|

मक्खन और फिटकरी से बवासीर का इलाज कैसे करें ?

बवासीर के मस्सो का इलाज आप मक्खन और फिटकरी से भी कर सकते है, लगभग 10 ग्राम मक्खन लेकर उसमे 5 ग्राम फिटकरी पॉउडर लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर बवासीर के मस्सो पर गुदा पर लगाने से जल्द आराम मिलता है| इस उपाय को करने से जल्द बवासीर के मस्से सूखने लगते है|

नीम का तेल, कपूर और फिटकरी से बवासीर का इलाज

नीम का तेल, कपूर और फिटकरी बवासीर के मस्सो का इलाज करने के साथ साथ बवासीर के दर्द से छुटकारा दिलाने में सहायक होते है| सबसे पहले दो चम्मच नीम का तेल, चुटकी भर फिटकरी पॉउडर और थोड़ा सा खाने वाला कपूर लेकर तीनो चीजों को लेकर अच्छी तरह से मिलाकर लेप बना लें, फिर इस लेप को बवासीर के मस्सो पर अच्छी तरह से लगा लें| नियमित रूप से सुबह और शाम नीम का तेल, कपूर और फिटकरी का लेप लगाए से जल्द बवासीर के मस्सो की परेशानी में आराम प्राप्त होते है|

फिटकरी के पानी से करें बवासीर का इलाज

बवासीर के मस्सो की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी के पानी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है| सबसे पहले एक बाथ टब लेकर उसमे इतना पानी डालें जितने आपकी कमर से नीचे का क्षेत्र आसानी से डूब जाएं फिर अब एक चम्मच फिटकरी पॉउडर को एक कप गर्म पानी में डालकर अच्छी तरह से मिला लें, जब फिटकरी पॉउडर पूरी तरह से घुल जाएं टब इस पानी को टब वाले पानी में डालकर अच्छी तरह से मिला लें| अब फिटकरी मिले पानी में आराम से बैठ जाएं इस पानी में लगभग 20 से 30 मिनट बैठने से बवासीर के दर्द और मस्सो से जल्द आराम मिलता है, ख्याल रखें पानी में किसी भी प्रकार के साबुन या शेम्पू को ना डालें|

फिटकरी से खूनी बवासीर का इलाज कैसे करें ?

अगर आप खूनी बवासीर की परेशानी से पीड़ित है तो आपकी इस परेशानी को कम करने के लिए फिटकरी लाभदायक हो सकती है| खूनी बवासीर का अचूक इलाज करने के लिए सबसे पहले थोड़ी सी फिटकरी लेकर उसे भून लें, फिर भुनी हुई फिटकरी और नीलाथोथा को 5.5 ग्राम मात्रा में लेकर दोनों को बारीक पीस लें, फिर 40 ग्राम गाय का घी लेकर उसमे फिटकरी और नीला थोथा का पॉउडर अच्छी तरह से मिला लें| अब इस मिश्रण को नियमित रूप से सुबह और शाम बवासीर के मस्सो पर लगाए से जल्द बवासीर के मस्से सूखने लगते है|

फिटकरी के इंजेक्शन से बवासीर का इलाज

अगर आप बवासीर की परेशानी से ग्रसित है तो आप इंजेक्शन से बवासीर का इलाज भी कर सकते है, लेकिन बवासीर का इंजेक्शन वैध या चिकित्सक के द्वारा ही लगाया जाता है| बवासीर की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए कितने इंजेक्शन लगेंगे यह बवासीर की अवस्था पर निर्भर करता है, फिटकरी को पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट भी कहते है फिटकरी को टैनिक एसिड के साथ मिलाकर इंजेक्शन तैयार किया जाता है फिर इस इंजेक्शन को लगाने से जल्द बवासीर के मस्से सूखने लगते हैं। फिटकरी का इंजेक्शन कभी भी खुद नहीं लगाना चाहिए|

बवासीर में फिटकरी के फायदे

फिटकरी में मौजूद गुण बवासीर या बवासीर के मस्सो की परेशानी से आराम दिलाने में सहायक होते है| फिटकरी या पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट का उपयोग मेडिकल क्षेत्र में काफी ज्यादा होते है लेकिन फिटकरी का इस्तेमाल दैनिक जीवन में काफी किया जाता है जैसे शेविंग बनाते हुए कटने पर फिटकरी को रगड़ दिया जाता है| फिटकरी संक्रमण को रोकने में, घाव भरने में और सूजन को कम करने में सहायक होती है, चलिए अब हम आपको बवासीर में फिटकरी के फायदे के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है-

संक्रमण रोकने में मददगार होती है फिटकरी

फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण होते है जो बवासीर के मस्सों में संक्रमण होने से रोकने में मददगार साबित होते है| दरसल बवासीर या बवासीर के मस्से होने पर इन्फेक्शन या संक्रमण बढ़ने का खतरा ज्यादा रहता है ऐसे में फिटकरी का इस्तेमाल बैक्टीरिया या संक्रमण को बढ़ने से रोकने में मददगार होती है|

ब्लीडिंग रोकने में सहायक

फटकार में ब्लड को बहने से रोकने या ज़माने के गुण होते है, आपने अक्सर देखा होगा की जब शेविंग करते समय कट लग जाता है तो कट पर फिटकरी मली जाती है जिससे ब्लड निकलना बंद हो जाता है| खूनी बवासीर में ब्लल आने की परेशानी होती है ऐसे में फिटकरी का इस्तेमाल करने से रक्तस्राव की परेशानी कम हो जाती है|

घाव को जल्दी भरने में असरदायक होती है फिटकरी

कुछ मामलो में बवासीर के मस्सो में घाव की परेशानी भी हो जाती है ऐसे में घाव भरने में फिटकरी काफी असरदायक साबित होती है| अगर आप बवासीर के मस्सो में घाव की परेशानी से पीड़ित है तो फिटकरी लगाने से जल्द आपको आराम मिलता है|

सूजन को रोकने में लाभकारी

बवासीर के मस्सो में सूजन आना आम बात है, फिटकरी में सूजन रोधी गुण होते है जो सूजन को कम करने में मददगार होते है| अगर आप बवासीर के मस्सो में सूजन की परेशानी से ग्रसित है तो फिटकरी का उपयोग मस्सो में करने से जल्द सूजन कम होने लगती है|

त्वचा में कसाव लाने में सहायक

फिटकरी में ऐसे गुण मौजूद होते है जो त्वचा में कसाव लाने में मददगार होती है| बवासीर के मस्सो पर फिटकरी लगाने से बहुत जल्द बवासीर के मस्से सूखने लगते है|

निष्कर्ष –

हम आशा करते है की आपको हमारे लेख फिटकरी से पाइल्‍स का इलाज या फिटकरी से बवासीर का इलाज (Fitkari Se Bawaseer Ka Ilaj) में दी गई जानकारी लाभकारी लगी होगी, लेकिन किसी भी कारणवश अगर आप जानकारी से संतुष्ट नहीं है तो आप गूगल या बिंग पर फिटकरी से पाइल्‍स का इलाज या फिटकरी से बवासीर का इलाज (Fitkari Se Bawaseer Ka Ilaj) लिखकर सर्च कर सकते है|

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *