बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय (Bawasir Ke Masse Sukhane Ke Upay) – जब किसी भी महिला या पुरुष को बवासीर के मस्से की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो इस स्थिति में इंसान को काफी ज्यादा दर्द और तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है| बवासीर की परेशानी में भी दर्द काफी होता है लेकिन बवासीर के मस्से की स्थिति इंसान को ज्यादा परेशान करती है, अगर आप बवासीर के मस्से की परेशानी से ग्रसित है तो आपको बैठने, उठने या चलने में भी परेशानी हो सकती है| बवासीर के मस्से की परेशानी ऐसी बिमारी है जिसके बारे में जल्दी से इंसान किसी को कुछ बता नहीं पाता है क्योंकि यह परेशानी ऐसी जगह होती है जिसके बारे में इंसान को बताने में शर्म आती है।
बवासीर के मस्से से पीड़ित इंसान इंटरनेट पर बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय, बासीर के मस्से हटाने की दवा इन पतंजलि,बवासीर के मस्से सूखने के घरेलू उपाय कौन कौन से है? पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम, बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय, बवासीर के मस्से हटाने की क्रीम, मस्से वाली बवासीर की दवा, बवासीर के मस्से सुखाने की दवा, बवासीर के मस्से हटाने की दवा, पाइल्स के मस्से सुखाने की दवा, बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय कौन कौन से है?, बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय बताओ, बवासीर के मस्सों को 7 दिन में जड़ से खत्म करने के घरेलू नुस्खे, बवासीर के मस्से झड़ने के उपाय, Bawasir Ke Masse Ko Jad Se Khtam Karne ka Upay, Bawasir Ke Masse Ka Ilaj, Bawasir Ke Masse Ke Hataye, Bawasir Ke Masse Sukhane Ke Upay इत्यादि लिखकर सर्च करते है|
बवासीर के मस्से से पीड़ित इंसान बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने के लिए अंग्रेजी दवा या एलोपैथिक दवा का सहारा लेता है हालाँकि बवासीर के मस्से की एलोपैथिक दवा का सेवन करने से आपको दर्द और परेशानी से राहत मिल सकती है लेकिन बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने की अंग्रेजी दवा आपकी परेशानी को समाप्त करने में असमर्थ होती है| इसीलिए अधिकतर इंसान बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय अपनाना पसंद करते है क्योंकि घरेलू नुस्खों का असर स्थाई होता है और इनके दुष्प्रभाव भी नहीं देखने को मिलते है | चलिए आज हम आपको अपने इस लेख में बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय की जानकारी उपलब्ध करा रहे है लेकिन उससे पहले हम आपको बवासीर के मस्से के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है|
बवासीर का मस्सा क्या होता है ?
बवासीर के बारे में तो लगभग सभी जानते ही है लेकिन काफी सारे इंसान ऐसे भी है जिन्हे बवासीर के मस्सो के बारे में जानकारी नहीं होती है| दरसल जब किसी भी इंसान गुदा के मुख पर में छोटे छोटे मटर के दाने जैसे दाने हो जाते है जिन्हे मस्से कहा जाता है, इस परेशानी को ही बवासीर में मस्से की परेशानी कहा जाता है, मस्से होने की दजह से इंसान को गुदा में चुभन और दर्द जैसी सामसीओ का सामना करना पड़ सकता है| अगर आपको खूनी बठासीर की परेशानी है और आपके मस्से हो रहे है तो उन्हें खूनी बवासीर के मस्से के नाम से जाना जाता है| हालाँकि कुछ मामलो में मस्से फूलकर बड़े भी हो जाते है जिन्हे आयुर्वेद में अर्श कहा जाता है
बवासीर के मस्से होने के कारण क्या है?
जब कोई भी इंसान बवासीर के मस्से की समस्या से पीड़ित हो जाता है तो इंसान के मन में यह सवाल आता है की बवासीर के मस्से होने का कारण कया है? या बवासीर के मस्से क्यों हो रहे है? दरसल बवासीर में मस्से होने कारण काफी सारे होते है चलिए अब हम आपको बवासीर के मस्से होने के कारण के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है
- ऐसे इंसान जो लाल मिर्च का सेवन अधिक मात्रा में करते है उनमे बवासीर के मस्से होने की सम्भावना ज्यादा होती है|
- बवासीर के मस्से होने का कारण चाय का सेवन अधिक करना भी होता है|
- जब किसी भी इंसान को कब्ज की समस्या होती है तो कब्ज की ठजह से इंसान को मल त्यागने के दौरान काफी ज्यादा जोर लगाना पड़ता है, अधिक जोर लगाने की वजह से ब्लड की नालिकाओं पर अधिक दबाव पड़ता है जिसकी वजह से मस्से की समस्या हो जाती है, इसीलिए मल त्यागते समय ज्यादा जोर नहीं लगाना चाहिए। अगर आपको कब्ज की समस्या रहती है तो डॉक्टर से कब्ज की दवा जरूर लें|
- शरीर में पानी की कमी ना होने दें अगर शरीर में पानी की कमी हो जाती है तो इंसान को कई सारी परेशानियां जैसे कब्ज,
डिहाइड्रेशन और पेट सूखने इत्यादि समस्या हो जाती है, कब्ज या पेट सूखने पर इंसान को मल त्यागते समय इंसान को ज्यादा जोर लगाना पड़ता है, इसीलिए भरपूर मात्रा में पानी पिएँ।
बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय कया है? बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय,
बवासीर के मस्से की परेशानी को समाप्त करने के लिए आप बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय या बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय अपना सकते है| चलिए अब हम आपको बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने के उपाय के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है –
बवासीर के मस्से सूखने का घरेलू इलाज है नमक और फिटकरी (Bawasir Ke Masse Sukhane Ke Upay)
शायद ही कोई घर हो जिसमे आपको नमक या फिटकरी उपलब्ध ना मिलें, अगर आप बवासीर के मस्से से पीड़ित है और आप बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय या बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय ढूंढ रहे है तो नमक और फिटकरी आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते है| सबसे पहले एक तवा लेकर उसे गर्म होने के लिए रख देब, फिर जब तवा गर्म हो जाएं तो तवे पर थोड़ी सी फिटकरी डालकर अच्छी तरह से भूनकर महीन पीस लें। फिर उसके बाद एक ऐसा टब लें जिसमे आप आसानी से बैठ सकते हो अब तब में इतना गर्म पानी डालें जितना आप बर्दाश्त कर सकते है फिर तब में गर्म पानी डाल दें, उसके बाद तब के पानी में थोड़ा सा नमक और थोड़ा सा फिटकरी चूर्ण डालकर अच्छी तरह से मिला लें, फिर टब के पानी में थोड़े समय के लिए बैठे। नियमित रूप से इस उपाय को करने से जल्द बवासीर के मस्से नर्म होने शुरू हो जाएंगे और कुछ समय बाद धीरे धीरे मस्से टूटकर गिर जाते है|
बवासीर के मस्से का घरेलू उपाय है त्रिफला का पानी
ऊपर आपने जाना की नमक और फिटकरी के पानी से बवासीर के मस्से का इलाज कर सकते है, इसके अलावा आप बवासीर के मस्से का इलाज त्रिफला चूर्ण से भी कर सकते है। प्राचीन समय से त्रिफला चूर्ण को एक महत्वपूर्ण औषधि के रूप में जाना जाता है, अगर आप बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय या बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय सर्च कर रहे है तो त्रिफला चूर्ण आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है| त्रिफला चूर्ण में मौजूद औषधीय गुण बवासीर के मस्से को सुखाने में सहायक साबित होते है| सबसे पहले किसी बर्तन में पानी लेकर गर्म करने के लिए रख दें फिर इस पानी में त्रिफला डालकर अच्छी तरह से उब्बाल लें, जब पानी अच्छी तरह से उबल जाएं तो एक टब में सहन करने योग्य पानी लेकर उसमे त्रिफला वाला पानी डालकर अच्छी तरह से मिला लें, फिर इस पानी में आराम से बैठे, नियमित रूप से त्रिफला के पानी में कम से कम 10 से 15 मिनट बैठने से बहुत जल्द ही बवासीर के मस्से नरम होने लगते है, फिर धीरे धीरे मस्से सूख कर झड़ (Bawasir Ke Masse Sukhane Ke Upay) जाते है।
बवासीर के मस्से का घरेलू इलाज है सरसों का तेल
सरसो के तेल का इस्तेमाल लगभग सभी घरो में होता है, लेकिन काफी कम इंसान जानते है की सरसो के तेल से भी बवासीर के मस्से का इलाज किया जा सकता है| सरसो के तेल में मौजूद औषधीय गुण बवासीर के मस्से के दर्द को कम करने के साथ साथ उन्हें खत्म करने में सहायक होते है| सबसे पहले थोड़ा सा सरसो का तेल लेकर उसे हत्का सा गर्म कर लें, फिर गुनगुने सरसो के तेल को बवासीर के मस्से पर अच्छी तरह से लगा लें, जल्द ही मस्से नरम होने लगते है| कुछ इंसान सरसो के तेल को बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय या बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय भी कहते है।
बवासीर के मस्से के दर्द का घरेलू इलाज है कड़वी तुरई
तुराई की सब्जी का सेवन तो सभी इंसान करते है लेकिन काफी कम इंसानो को पता है की तुरई बवासीर के मस्से का इलाज भी कर सकती है| आप सभी जानते ही होंगे की तुरई दो प्रकार की होती है कड़वी और सही, लगभग सभी इंसान कड़वी तुरई को फ़ेंक देते है. लेकिन कया आप जानते है की कड़वी तुरई काफी लाभकारी होती है, अगर आप बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय या बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय सर्च कर रहे है कड़वी तुरई आपके लिए लाभकारी साबित होती है।
सबसे पहले कड़वी तुरई को अच्छी तरह से धोकर उसे पीस कर छानकर उसका रस निकाल लें, फिर कड़वी तुरई के रस में थोड़ी सी हल्दी अच्छी तरह मिलाकर बवासीर के मस्से पर लगाने से आराम मिलता है| अगर आप बवासीर के मस्से का तुरंत इलाज करना चाहते है तो कड़वी तुरई के रस में हल्दी और नीम का तेल या कोई भी कड़वा तेल लेकर तीनो को अच्छी तरह से मिलाकर मस्सों पर लगाने से बहुत जल्द बवासीर के मस्से की परेशानी से छुटकारा (Bawasir Ke Masse Sukhane Ke Upay) मिल जाता है|
पाइल्स के मस्से सुखाने की दवा है हरड़
आज के समय में काफी सारे इंसान ऐसे हो सकते है जिन्हे हरड़ के बारे ना तो जानकारी होती है और ना ही उन्होंने हरड़ को देखा होता है। प्राचीन समय में हरड़ को लाभकारी औषधि के रूप में जाना जाता है, हरड़ हमरे शरीर की काफी सारी परेशानियो को दूर करने में सहायक होती है| अगर आप बवासीर के मस्से से परेशान है और आप बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय या बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय ढूंढ रहे है तो छोटी हरड़ आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है| छोटी हरड़ आपको पंसारी की दूकान घर आसानी से मिल जाएगी, सबसे पहले थोड़ी सी छोटी हरड़ लेकर उसे महीन पीसकर चूर्ण बना लें फिर नियमित रूप से छोटी हरड़ के चूर्ण में से लगभग 2 से 5 ग्राम चूर्ण का सेवन करने से जल्द राहत मिलती है|
बवासीर के मस्से की रामबाण दवा है नीम का तेल
प्राचीन समय से नीम को एक महत्वपूर्ण और लाभकारी औषधि के रूप में जाना जाता है, नीम काफी सारी बीमारियो को दूर करने में सहायक होता है| अगर आप बवासीर के मस्से से पीड़ित है तो नीम आपके लिए बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय या डठासीर के मस्से सुखाने के उपाय साबित हो सकता है| सबसे पहले आप बाजार से किसी भी अच्छी कम्पनी का नीम का तेल खरीद लें फिर नियमित रूप से नीम के तेल को बवासीर के मस्सों पर रात को सोने से पहले लगाएं और दिन में एक बार नीम के तेल की 3 से 4 बूँद प्रतिदिन पीने से जल्द बवासीर के मस्से की परेशानी में आराम मिलता है| बवासीर के मस्से सुखाने की दवा का पूर्ण लाभ लेने के लिए वेध या चिकित्सक के परामर्श से सेवन करें|
बवासीर के मस्से हटाने की दवा है छाछ या दही
यह बात तो अधिकतर इंसान जानते ही है की बवासीर होने का कारण कब्ज भी होती है, ऐसे में अगर आप कब्ज का इलाज नहीं करते है तो आपकी परेशानी बड़ सकती है| ऐसे में आपकी परेशानी से आराम दिलाने में छाछ या दही लाभकारी हो सकती है| नियमित रूप से दही या छाछ में थोड़ा सा जीरा पॉउडर और स्वादनुसार काला नमक डालकर अच्छी तरह से मिलकर पीने से जल्द बवासीर के मस्से से आराम प्राप्त होता है|
बवासीर के मस्से को सुखाने का घरेलू इलाज है गाय का घी
अगर आप बवासीर के मस्से की परेशानी से ग्रसित है और आप बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय या बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय ढूंढ रहे है तो गाय का घी आपके फायदेमंद हो सकता है| सबसे पहले गाय का घी और शहद बराबर मात्रा में लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर मस्सों पर लगाने से बहुत जल्द मस्से सूख कर गिरने लगते है, इसीलिए कुछ इंसान इस घरेलू नुस्खे को बवासीर के मस्से सुखाने की दवा भी कहते है।
बवासीर के मस्से की आयुर्वेदिक दवा
अधिकतर इंसान बवासीर के मस्सो की समस्या होने बवासीर के मस्से सुखाने की दवा या बवासीर के मस्से की आयुर्वेदिक दवा अपनाना ज्यादा पसंद करते है| आज हम आपको बवासीर के मस्से सुखाने की दवा के बारे में बता रहे है जिसे लगाने से आपको बहुत जल्द लाभ मिलता है| बवासीर के मस्से सुखाने की दवा बनाने के लिए सबसे पहले लगभग 20 ग्राम सरसो का तेल, 10 ग्राम नीला थोथा और 20 ग्राम अफीम की जरुरत होती है, सबसे पहले नीला थोधा और अफीम को बारीक पीस लें फिर सरसो के तेल को गर्म होने के लिए रख दें, जब तेल गर्म हो जाएं तो उसमे पीसा हुआ नीला थोधा और अफीम डालकर अच्छी तरह से पका लें, जब तेल अच्छी तरह से पक जाएं तो गैस बंद क्र दें और ठंडा होने पर मिश्रण को छानकर किसी डिब्बी में रख लें| बस अब बवासीर के मस्से सुखाने की दवा तैयार है, नियमित रूप से सुबह और शाम रुई की मदद से बवासीर के मस्से सुखाने की दवा को मस्सों पर लगाने से बहुत जल्द बवासीर के मस्से सूखने लगते है। बवासीर के मस्से सुखाने की दवा को आप बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय या ठासीर के मस्से सुखाने के उपाय भी कह सकते है|
बवासीर के मस्से का आयुर्वेदिक इलाज
बवासीर के मस्से की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले थोड़े से नीम के ताजे पत्ते लेकर घी में भून लें, फिर इसमें थोड़ा सा कपूर डालकर अच्छी तरह से मिलाते हुए छोटी छोटी टिकिया बना लें| फिर रात को सोने से पहले एक टिकिया गुदाद्वार पर बाँध कर सो जाएं, नियमित रूप से बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय को करने से जल्द मस्से सूखने लगते है| इस नुस्खे को आप बवासीर के मस्से हटाने की क्रीम या बवासीर के मस्से हटाने की दवा भी कह सकते है।
बवासीर को जड़ से खत्म करने का घरेलू उपाय है सहजन और आक के पत्ते
कोई भी महिला या पुरुष जो बवासीर के मस्से की परेशानी से ग्रसित होता है वो सबसे पहले बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय या बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय अपनाना पसंद करता है, सबसे पहले थोड़े से आक के पत्ते और सहजन के पत्ते लेकर उन्हें अच्छी तरह से धो लें, फिर इन दोनों को पत्तो को साध में पीस कर लेप बना लें, फिर इस लेप को बवासीर के मस्से पर लगाने से कुछ दिनों में ही मस्सों की परेशानी से छुटकारा मिलता है।
पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की दवा & क्रीम
बवासीर के मस्से से पीड़ित इंसान भी अपनी परेशानी का समाधान पतंजलि कम्पनी में सबसे पहले ढूंढ़ता है| क्योंकि पतंजलि कम्पनी के द्वारा निर्मित सभी दवा आयुर्वेदिक होती है और इनका निर्माण भी औषधियो के द्वारा ही किया जाता है इसीलिए पतंजलि कम्पनी की दवाओं के साइड इफ़ेक्ट नहीं देखने को मिलते है| कुछ इंसान इंटरनेट पर पतांजलि बवासीर के मस्से की दवा, बवासीर के मस्से की दवा इन पतंजलि, पतंजलि में बवासीर के मस्से की दवा, बवासीर के मस्से का इलाज इन पतंजलि, पतंजलि बवासीर के मस्से का इलाज, बाबा रामदेव के उपाय फॉर बवासीर के मस्से, बाबा रामदेव के घरेलू नुस्खे फॉर बवासीर के मस्से, बवासीर के मस्से की दवा पतंजलि में कौन सी है? पतंजलि बवासीर के मस्से की दवा का नाम बताओ इत्यादि लिखकर सर्च करते है|
चलिए अब हम आपको पतंजलि बवासीर के मसी की दवा के बारे में बताते है दरसल पतंजलि में बवासीर के मस्से की दवा उपलब्ध नहीं है, लेकिन पतंजलि के दो क्ाथ आपके लिए लाभकारी साबित हो सकते है| बवासीर के मस्से को समाप्त करने के लिए आपको दिव्य सर्वकल्प क्राथ और दिव्य कायाकल्प क्वाथ की जरुरत होती है| सबसे पहले एक गिलास पानी लेकर गर्म होने के लिए रख दें, फिर दिव्य सर्वकल्प क्राध और दिव्य कायाकल्प क्वाथ को बराबर मात्रा में लेकर पानी में डाल दें, पानी को तब तक पकाएं जब तक पानी चौथाई ना रह जाएं| फिर गैस को बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने पर एक कप में छान लें, छाने हुए मिश्रण को दो बराबर भागो में बाँट लें, एक भाग को सुबह पी लें और दूसरे भाग को शाम को पी लें| नियमित रूप से पतंजलि बवासीर के मस्से की दवा का सेवन करने से जल्द मस्से सूख जाते है|
निष्कर्ष
हम आशा करते है की आपको हमारे द्वारा लिखे गए लेख बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय या बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय (Bawasir Ke Masse Sukhane Ke Upay) में दी गई जानकारी पसंद आई होगी, लेकिन अगर आप बवासीर के मस्से की दवा के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप गूगल या ढिंग पर बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय या बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय लिखकर सर्च कर सकते है|